This-Player-Is-Unlucky-For-Mumbai-Indians-In-Ipl-2025

Mumbai Indians : आईपीएल (IPL) में कई बार ऐसा होता है जब कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन करता है, लेकिन उसकी टीम को उसका फायदा नहीं मिल पाता। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां एक बल्लेबाज़ लगातार रन बना रहा है, फिर भी टीम को जीत नहीं मिल रही। उसके आंकड़े देखकर लगता है कि वह फॉर्म में है, मगर टीम नतीजों में इसका असर नजर नहीं आता।

Mumbai Indians के लिए रन, फिर भी नतीजा हार

Mumbai Indians

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Verma) हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस बल्लेबाज़ ने अब तक 5 मुकाबलों में कुल 151 रन बनाए हैं। उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 133.63 रहा है।

तिलक का यह प्रदर्शन किसी भी मध्यक्रम बल्लेबाज़ के लिए शानदार माने जाते हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 56 रन रहा। उनके इस प्रदर्शन के बावजूद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार पर हार मिल रही है।

आंकड़े बनाम हकीकत

आंकड़ों की बात करें तो तिलक का प्रदर्शन काफी स्थिर और भरोसेमंद रहा है, लेकिन टीम के नतीजों की बात करें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इन 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तिलक मुंबई के लिए “अनलकी चार्म” बन गए हैं?

विशेषज्ञों की मानें तो तिलक की पारियां अक्सर ऐसे समय पर आती हैं जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम दबाव में होती है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट मैच जिताने वाला नहीं बन पाता। यानि रन तो बनते हैं, लेकिन वो टीम को मजबूत स्थिति में नहीं ले जाते।

तिलक वर्मा का फॉर्म – वरदान या अभिशाप?

तिलक वर्मा अपने बल्लेबाज़ी फॉर्म से तो प्रभावित कर रहे हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी में जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को जीत कम ही मिली है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम को  सोचने की ज़रूरत है।

कभी-कभी क्रिकेट में आंकड़े सब कुछ नहीं बताते। जरूरी नहीं कि हर अर्धशतक मैच को जीत की ओर ले जाए। असली फर्क तब पड़ता है जब रन सही समय पर और टीम की जरूरत के मुताबिक आएं।