दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली का ये चेला करेगा डेब्यू, तिलक वर्मा की होगी टीम इंडिया से छुट्टी

Team India: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं. सीरीज का आखिरी मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मैच में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दूसरे वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. अब उनकी जगह टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) के इस चेले को शामिल किया जा सकता है.

Team India के लिए कर सकते हैं डेब्यू

Team India
Team India

तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया (Team India) ने बड़ी आसानी से जीत लिया था. लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को उपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वह 30 गेंदों में केवल 10 रन ही बना सके। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में मौका दे सकती है. उन्हें वनडे स्क्वाड में मौका दिया गया है. तीसरे वनडे मैच से रजत वनडे में डेब्यू कर सकते हैं.

Virat Kohli के चेले का हे शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हैं। रजत चोट के कारण आईपीएल 2023 नहीं खेल सके. उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और शतक भी लगाया था. उन्हें आईपीएल 2022 में चोटिल लवनीत सिसौदिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया था. इस साल आरसीबी ने उन्हें रिटेन किया है. उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.4 की औसत से 404 रन बनाए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: चहल, सुंदर, पाटीदार, आकाशदीप की एंट्री, इन 4 खिलाड़ियों की छुट्टी, तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया घोषित

IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह ने 6 छक्के लगाकर जिस खिलाड़ी को किया बर्बाद, तो विराट कोहली की टीम RCB ने 5 करोड़ में बचाया करियर

"