चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलेगा आधा Ipl, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कारण लिया फैसला

Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने 4 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. आईपीएल 2023 की विजेता भी चेन्नई सुपर किंग्स रही. लेकिन अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई टीम का एक स्टार ऑलराउंडर इस सीजन से चूकने वाला है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में चेन्नई टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब इस खिलाड़ी के टीम में नहीं होने पर टीम को बड़ा झटका लग सकता है.

अगले आईपीएल में Chennai Super Kings का नहीं होंगे हिस्सा

Csk
Chennai Super Kings

हम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) हैं। मोईन ने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस साल टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें रिटेन किया है. लेकिन मोईन अगले साल आईपीएल के कुछ मैच मिस कर सकते हैं. दरअसल, अगले साल मई के महीने में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां उसे इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में मोईन अगले साल आईपीएल के शुरुआती मैच में नजर आएंगे लेकिन बाद में वह अपने देश लौट सकते हैं.

एक बार और ट्रॉफी जीतना चाहेगी Chennai Super Kings

Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था. पिछली बार चेन्नई की टीम ने ट्रॉफी जीती थी. इस साल चेन्नई की टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)को भी टीम ने इस साल रिलीज कर दिया है. वहीं चेन्नई ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एक बार फिर एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. यह आईपीएल धोनी का आखिरी आईपीएल भी साबित हो सकता है. ऐसे ने टीम इस बार एमएस शोणि के लिए ट्रॉफी जीतना चाहेंगे

यह भी पढ़ें: भारत के दूसरे कुंबले के साथ नाइंसाफी कर रहे थे अगरकर, अब विजय हज़ारे में 38 ओवर में 14 विकेट चटकाकर उड़ाई नींद

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव, सूर्यकुमार यादव ने अचानक इस खूंखार खिलाड़ी की करवाई एंट्री

"