This Pakistani Cricketer Is A Big Devotee Of Lord Shri Ram

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है। वहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग ही सबसे बड़ी संख्या में रहते हैं। क्रिकेट में भी इसका असर देखने को मिला का है। पाकिस्तान के मुस्लिम खिलाड़ी बीच मैदान में ही नमाज पढ़ने को बैठ जाते हैं, तो कभी ऊपर वाले का सजदा अदा करते हैं।

मगर आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) में हिंदू खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। आज हम आपको ऐसे ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हिंदी देवी देवताओं की पूजा करता है और अगर उसे अयोध्या में राम लला के दर्शन करने का मौका मिलेगा, तो वो पीछे नहीं हटेगा।

भगवान राम का भक्त है Pakistan Cricket Team का ये खिलाड़ी

Danish Kaneria
Danish Kaneria

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते हैं। इंटरनेट पर उनकी काफी सारी तस्वीरें उपलब्ध हैं, जिनमें दानिश हिंदू देवी देवताओं की पूजा करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वे कई बार कह चुके हैं कि पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने के दौरान उन पर कई बार मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया, लेकिन उन्होंने हिन्दू धर्म नहीं छोड़ा और इसी के चलते उन्हें टीम से अपनी जगह भी गंवानी पड़ी। दानिश को कई बार भगवान गणेश की पूजा करते हुए देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

कुछ रहा है दानिश कनेरिया का इंटरनेशनल करियर

Danish Kaneria
Danish Kaneria

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इंटरनेशनल मुकाबलों में बहुत ही शानदार गेंदबाजी दिखाई है। अपने करियर में खेले 61 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 261 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी भी मात्र 3.07 का रहा है।

इसके अलावा टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए दानिश कनेरिया ने 84 पारियों में 360 रन बनाए है। इस खिलाड़ी को वनडे में सिर्फ 18 मुकाबले खेलने का मौका मिला। इन मुकाबलो में उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए, जिस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 4.79 की रही। आपको बता दें कि दानिश पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे। उसके बाद वे कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

"