This-Player-Of-Team-India-Eats-Pork-And-Beef

Team India : टीम इंडिया  (Team India) में कई ऐसे क्रिकेटर आए, जिन्हें भविष्य का सुपरस्टार कहा गया, इनमें से कुछ तो आज बुलंदियों पर हैं, लेकिन कुछ का करियर विवादों की वजह से पटरी से उतर जाता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने जब टीम इंडिया में पदार्पण किया तो उसके प्रदर्शन को देखते हुए उसे देश का अगला बड़ा बल्लेबाज माना जाता था। लेकिन उनका गैर-जिम्मेदाराना रवैया और बार-बार विवादों में फंसना उनके करियर के लिए खतरा बन गया है।

बीफ-सूअर का मांस खाने पर मचा बवाल

Team India

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो हैं टीम इंडिया  (Team India) के लिए खेल चुके पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिनका ऑस्ट्रेलिया में अपने साथियों  के साथ बीफ और सूअर का मांस खाते हुए एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

भारत में टीम इंडिया  (Team India) के फैंस क्रिकेटर्स के खान-पान को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं, और इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। फैंस का एक बड़ा वर्ग उनसे नाराज दिखा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी इस तरह के विवाद में फंसे हैं।

नशे के कारण पहले भी लग चुका है बैन

खान-पान को लेकर विवाद के अलावा, पृथ्वी शॉ पहले भी एक गंभीर मामले में फंस चुके हैं। साल 2019 में उन्हें प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण BCCI द्वारा टीम इंडिया  (Team India) से आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था।

Team India के अगले सुपर स्टार माने जाते थे पृथ्वी शॉ

एक समय पृथ्वी को टीम इंडिया  (Team India) का अगला सुपरस्टार माना जाता था, लेकिन लगातार विवादों ने उनके करियर को पटरी से उतार दिया है। खराब फिटनेस, पार्टी लाइफस्टाइल और अब खान-पान को लेकर हुए विवाद ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

अब देखना होगा कि क्या पृथ्वी शॉ इन विवादों से बाहर निकलकर फिर से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित और टीम इंडिया  (Team India) में वापसी कर पाएंगे या नहीं। यदि वह वापसी कर लेते हैं तो अच्छा होगा, नहीं तो भारत एक और स्टार खिलाड़ी को खो देगा।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...