Team India: टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके लिए पीआर टीम काम करती है जिनका काम किसी भी संगठन या फिर व्यक्ति की छवि और प्रतिष्ठा को बेहतर बनाना होता है, ताकि वह लोगों से हमेशा जुड़े रहे लेकिन आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसके लिए ना ही तो कोई एजेंसी काम करती है ना ही कोई पीआर टीम.
इसके बावजूद भी ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तहलका मचा चुका है और इसने कई ऐसे ऐसे कारनामे किए हैं जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है और ऐसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती.
बिना किसी पीआर टीम के छाया ये खिलाड़ी
हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भुवनेश्वर कुमार है जो भारत के लिए कई मौके पर शानदार कमाल दिखा सकते हैं. इस खिलाड़ी की खास बात यह है कि यह टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की तरह पीआर टीम या बिना एजेंसी के ही कमाल कर रहे हैं.
आज के समय में टीम इंडिया का ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जिसके पास खुद की पीआर टीम ना हो और वह इसका भरपूर रूप से इस्तेमाल करते हुए कई मौके हासिल कर रहे है लेकिन भुवनेश्वर कुमार बिल्कुल अलग है. वह इन सब के बिना ही टीम इंडिया में कई ऐसे ऐसे कारनामे कर चुके हैं जिसके इर्द-गिर्द भी आज कोई खिलाड़ी नहीं है.
दर्ज है ये रिकॉर्ड
अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में लगातार दो बार पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 2016 और 2017 में यह कारनामा किया था. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने का रिकॉर्ड भी भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है जो अपने सटीक लाइन लेंथ के लिए पहचाने जाते हैं. सबसे शानदार बात तो यह है कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट हाँल करने वाले वह पहले गेंदबाज है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया.
वनडे में खेला 121 मैच
22 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर भुवनेश्वर कुमार ने हलचल मचा दी थी जिन्होंने 22 फरवरी 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और उसके बाद से टीम इंडिया (Team India) के लिए कोहिनूर बन गए. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 121 वनडे मैच में 141 विकेट अपने नाम किए हैं. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं की गेंदबाजी के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी में भी कमाल कर चुके हैं जिन्होंने टेस्ट में तीन और वनडे में एक हाफ सेंचुरी लगाई है.
Read Also: IPL: गरीब से अमीर होते ही इन 2 क्रिकेटरों के बल्ले को लगा जंग, कभी हर गेंद पर लगाते थे छक्का