This-Player-Of-Team-India-Is-Earning-Crores-Of-Rupees-Even-By-Playing-1-Match-In-A-Year-Making-Fool-Of-Bcci

Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार 28 फरवरी को साल 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। टीम इंडिया (Team India) के दो खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. बोर्ड के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो बोर्ड के पैसे पर ऐश कर रहा है. लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद इस खिलाड़ी को बोर्ड की ओर से पूरी सुख-सुविधाएं दी जा रही हैं.

बोर्ड के पैसे पर ऐश कर रहा है Team India का ये खिलाड़ी

Team India

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टीम से बाहर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ लगी टखने की चोट के कारण वह टीम से बाहर हैं। हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में बोर्ड ने उन्हें टीम के कॉन्ट्रैक्ट में ही रखा. इस दौरान उन्होंने बोर्ड से अपनी पूरी सैलरी ली है और एक भी मैच नहीं खेला है. आईपीएल 2024 में हार्दिक एक बार फिर मैदान में नजर आएंगे और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी संभालेंगे.

Hardik Pandya ने मैदान पर की वापसी

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय डीवाई पाटिल टी20 कप खेल रहे हैं. वह इस टूर्नामेंट में रिलायंस 1 टीम की कमान भी संभाल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने तीन ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. हालांकि, उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी खेल रहे हैं. आपको बता दें कि उन्होंने बीसीसीआई (Ishan Kishan) के निर्देशों का पालन नहीं किया जिसके कारण उन्हें केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बोझ बन चूका हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन संन्यास लेने से भी कर रहा साफ़ मना

टीम इंडिया में बने 2 गुट, इन‌ खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ बनाई अपनी अलग टीम, BCCI की बढ़ी टेंशन

"