Team India : भारत में क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाड़ी का सपना टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना होता है, कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते है जो अपने इस सपने को पूरा कर पाते है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जो इस खेल के स्टार बन जाते है। आज हम आपको भारतीय टीम (Team India) के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के बारें में बताने वाले है, जिसने अपने बेहतरीन खेल के चलते दुनियां में अपने नाम का डंका बजाया है, धाकड़ खिलाड़ी रिटायर होने के बाद अब डेयरी चला रहे है।
डेयरी चलाते है Team India के दिग्गज क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटरों में से एक पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके है। हालांकि धाकड़ खिलाड़ी रिटायर होने के बाद भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए नजर आते है। धाकड़ खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद एमएस धोनी के बाद एक डेयरी भी चलाते है, भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपने डेयरी में 30 से अधिक उन्नत गायों और भैंसों को रखा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का शर्मा से भी ज्यादा खूबसूरत है विराट कोहली की भाभी, तस्वीरें देखकर साथी खिलाड़ी भी हुए फैन
टीम इंडिया के लिए दिया है महत्वपूर्ण योगदान
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने समय के कमाल के खिलाड़ी रहे है। इनकी कप्तानी में टीम ने टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 का खिताब जीता था। इसके अतिरिक्त इनकी कप्तानी में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब जीतने में भी सफलता पाई थी।
कमाल का रहा है इनका करियर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का करियर कमाल का रहा है। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इनके आंकड़े जबरदस्त रहे है। इन्होंने 90 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाएं हैं।
वहीं अगर हम इनके वनडे करियर पर नजर डालें तो इस फॉर्मेट में इन्होंने 350 मैचों की 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाएं हैं। एकदिवसीय फॉर्मेट में इनके बल्ले से 10 शतक और 73 अर्धशतक निकले है। जबकि टी20 फॉर्मेट में इन्होंने 98 मैचों की 85 पारियों में 1617 रन बनाएं है।
यह भी पढ़ें : यश दयाल से कहीं ज्यादा खूंखार है ये तेज गेंदबाज, पिछले 4 मैच में ले चुका है 19 विकेट, फिर भी रोहित शर्मा कर रहे हैं नजरअंदाज