Team India: हर साल बीसीसीआई एक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करती है जिसमें खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग दी जाती है. इतना ही नहीं अलग-अलग ग्रेड के खिलाड़ियों को अलग-अलग सैलरी मिलती है लेकिन इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है
जो खेलने के नाम पर सालों तक चोटिल रहता है लेकिन बीसीसीआई से यह खिलाड़ी सैलरी के नाम पर 5 करोड़ की मोटी रकम ले रहा है. इतना ही नहीं सैलरी के साथ-साथ बीसीसीआई इस खिलाड़ी को और भी कई तरह की सुविधा मुहैया कराती है.
पूरे साल चोटिल रहता है Team India का ये खिलाड़ी
मोहम्मद शमी आधे से ज्यादा समय अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रहते हैं. इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट के कारण वह 14 महीने तक मैदान से दूर रहे थे. इस चोट के लिए शमी को सर्जरी भी करानी पड़ी थी. जब वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के करीब थे तभी उनके बाए घुटने में सूजन आ गई थी.
इसके बाद उन्हें टीम में वापसी करने में लंबा समय लगा. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिला है लेकिन अभी भी वह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं.
BCCI से मिलती है इतनी सैलरी
बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को ग्रेड ए की लिस्ट में रखा है जिसके लिए खिलाड़ी को 5 करोड रुपए सालाना सैलरी के रूप में दी जाती है. इस लिस्ट में मोहम्मद शमी, सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के साथ मौजूद है. आपको बता दे कि बीसीसीआई मोहम्मद शमी को प्रति टेस्ट मैच के लिए 45 लाख, प्रति वनडे मैच के लिए 6 लाख और प्रति टी-20 मैच के लिए 3 लाख की फीस देती है
मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर
मोहम्मद शमी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट, 101 वनडे में 195 विकेट और 24 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 24 विकेट लेने का काम किया है. इस खिलाड़ी को जब भी किसी आईसीसी इवेंट में खेलने का मौका मिला, इन्होंने अपनी गेंदबाजी से जमकर तहलका मचा दिया.
एक बार फिर से उनका यही प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है, जहां उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. यही वजह है कि किसी भी आईसीसी इवेंट पर वह बीसीसीआई की पहली पसंद होते हैं.