This-Player-Of-Team-India-Is-Unlucky

Team India : टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज की फूटी किस्मत एक बार फिर उसके आड़े आ रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव झेलने के बाद अब आईपीएल (IPL) में भी उसे नई भूमिका निभानी होगी। टीम की रणनीति के चलते यह खिलाड़ी मजबूरी में अपनी पसंदीदा पोजिशन छोड़ने को तैयार है।

लेकिन क्या यह बदलाव उसके खेल पर असर डालेगा? या फिर एक बार फिर वह आलोचनाओं का शिकार बनेगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा…

IPL में भी हो रही है नाइंसाफी

Team India

हम टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की बात कर रहे हैं, जिन्हें उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ओपनिंग से हटाने का फैसला किया है। टीम के पास जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल के रूप में सलामी बल्लेबाज हैं।

ऐसे में राहुल को नंबर 4 या 5 पर खेलना पड़ सकता है। लेकिन राहुल की फॉर्म और लय पर इसका क्या असर पड़ेगा, यह बड़ा सवाल है। मिडिल ऑर्डर में उन्हें नई भूमिका निभानी होगी, जो उनकी नेचुरल बैटिंग स्टाइल से मेल नहीं खाती।

यह भी पढ़ें-IPL का सबसे गरीब कप्तान है ये खिलाड़ी, लेकिन शतक ठोकने में है माहिर, जड़ चुका है 40 शतक

Team India में भी हो चुकी है नाइंसाफी

यह पहली बार नहीं जब राहुल के बैटिंग ऑर्डर के साथ बदलाव हुआ हो। टीम इंडिया (Team India) में भी उन्हें कभी ओपनिंग तो कभी मिडिल ऑर्डर में भेजा जाता रहा है। इस अस्थिरता के चलते उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है।

टीम इंडिया (Team India) के बाद अब आईपीएल में भी ऐसा ही हो रहा है, जिससे उनके फैंस निराश हैं। लगातार बैटिंग पोजिशन बदलने से किसी भी बल्लेबाज का आत्मविश्वास डगमगा सकता है। राहुल को खुद को इस चुनौती के लिए तैयार करना होगा।

फैंस और विशेषज्ञों की राय

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि राहुल को टॉप ऑर्डर में ही खेलना चाहिए। कई दिग्गजों का कहना है कि टीम इंडिया (Team India) की तरह बार-बार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव से किसी भी बल्लेबाज की लय बिगड़ सकती है।

वहीं, टीम इंडिया (Team India) के फैंस भी इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस बदलाव के बावजूद राहुल अपनी फॉर्म बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें-जानिए IPL 2025 के हर टीम के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ का नाम, जो पर्दे के पीछे तैयार करते हैं रणनीति