This Player Of Team India Was Out Of The First Match Of The World Cup

टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज आने वाली 8 अक्टूबर 2023 से करने जा रही है। जहां भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में खेला जाएगा। हाल ही में जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच हुआ, तो न्यूजीलैंड की टीम ने धाकड़ अंदाज में यह मैच अपने नाम कर टूर्नामेंट के लिए बिगुल फूंक दिया। वहीं टीम इंडिया (Team India) भी कुछ वैसे ही अंदाज से जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहती थी। लेकिन अब भारत के बहुत बड़ा झटका लग चुका है।

Team India से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Shubhman Gill
Shubhman Gill

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच से ही टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी बुरी खबर सामने आई है। इसमें बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) शुरू के कुछ मैचों में बाहर बैठ सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें डेंगू हो चुका है। उनकी डेंगू की रिपोर्ट हाल ही में पॉजीटिव आई है। इसके बाद से ही भारतीय टीम मैनेजमेंट में खलबली मच चुकी है और बाकी बाकी खिलाड़ियों की सलामती के लिए भी टेस्ट हुए हैं।

बताया जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई में होने वाले मैच से कुछ दिन पहले ही शुभमन गिल (Shubhman Gill) को लेकर यह बुरी खबर सामने आई है। इस बीच अच्छी बात यह है कि डॉक्टर की निगरानी में शुभमन गिल का इलाज चल रहा है और एक बार फिर से शुक्रवार को उनका टेस्ट होगा। यदि उनकी रिकवरी बेहद अच्छी रहती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग करने उतर सकते हैं। यदि रिकवरी में थोड़ी बहुत कसक रह जाती है, तो संभवत: उन्हें पहले मैच से तो बाहर कर ही दिया जाएगा।

बेहतरीन फॉर्म हैं प्लेयर

Shubhman Gill
Shubhman Gill

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) की हालात को लेकर बीसीसीआई की ओर से तक कोई भी अपडेट नहीं जारी की गई है। बीसीसीआई की ओर से अब तक यह भी नहीं बताया गया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहेंगे अथवा फिर अंदर रहेंगे। लेकिन टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। यदि गिल ना भी खेले, तब भी भारत कोई भी मैच जीतने का दाम खम रखती है।

वहीं वही शुभमन गिल (Shubhman Gill) की बात करें तो वह इस समय बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सितंबर महीने में तीन अर्धशतकीय पारी खेली और दो शतकीय पारी भी खेली है। टीम इंडिया (Team India) के तमाम फैंस को इस टूर्नामेंट में यदि विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी से उम्मीदें हैं। तो वह यही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ही हैं। फैंस भी जल्द ही उनके ठीक होने की दुआएं भी कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘वो सिर्फ अपने लिए खेलता हैं..’ वर्ल्ड कप के बीच में रवि शास्त्री ने विराट कोहली पर बोला हल्ला, बताया टीम इंडिया का खुदगर्ज खिलाड़ी 

मैच हाइलाइट्स : ’51 चौके-14 छक्के’, ODI में दिखा T20 का मजा, दो शतकवीरों ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, 9 विकेट से हारी वर्ल्ड चैंपियन टीम

"