Team India: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानी 11 जनवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही एक साल के अधिक समय के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम (Team India) में वापसी हुई है। हालांकि, विराट कोहली पहले टी20 में निजी कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं। मगर रोहित शर्मा नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
रोहित (Rohit Sharma) के अलावा एक और खिलाड़ी है, जिसके लिए यह मुकाबला खास रहने वाला है, क्योंकि यह पहला मौका होगा, जब वो हिटमैन की कप्तानी में खेलेगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी।
पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगा यह खिलाड़ी
रोहित शर्मा करीब 15 महीने बाद भारत (Team India) के लिए टी20 मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में रिंकू सिंह, रोहित शर्मा की कप्तानी में देश के लिए पहला मैच खेलेंगे। उन्होंने 5 महीने पहले ही भारत के लिए डेब्यू किया है। रिंकू अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
इस विष्फोटक बल्लेबाज ने अब तक भारत (Team India) के लिए 12 टी20 और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। मगर रिंकू ने जो वनडे मुकाबले खेले, उनमें केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे थे, जबकि टी20 मैचों में वो जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेले हैं।
5 महीनों में रिंकू सिंह ने जीत लिया है सभी का दिल
26 साल के रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई और सभी फैंस का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में डेब्यू करने का मौका भी मिला।
अभी तक खेले 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 65.5 की औसत और 180.69 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं। वहीं, रिंकू ने 2 वनडे मुकाबलों में भी भारत (Team India) का प्रतिनिधत्व किया है, जिनमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं।