Team India: टीम इंडिया को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र में दोनों देशों के लिए यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि दोनों ही टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मगर इसमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
शमी चोटिल हैं और सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों में उनकी वापसी की उम्मीद है, लेकिन पुजारा और अजिंक्य को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, फिर भी एक खिलाड़ी है, जो दिन में हसीन सपने देख रहा है। आइये आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं।
ये भारतीय खिलाड़ी देख रहा है दिन में सपने
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फ़िलहाल टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली थी। अभी वे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने 15 जनवरी को टूर्नामेंट की अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।
बतौर कप्तान रहाणे सफल रहे, लेकिन उनका बल्ला ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सका। हालांकि, इसके बावजूद वे टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के सपने देख रहे हैं और भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने की उम्मीद कर हैं। आइये जानते हैं कि रहाणे ने इस मामले में क्या कुछ कहा है –
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा
मेरा मकसद 100 टेस्ट मैच खेलना है – अजिंक्य रहाणे
आंध्रा प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024 का लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं मुंबई के लिए खेलने पर ध्यान लगा रहा हूं। एक समय पर एक मैच पर ध्यान है। अभी मेरा लक्ष्य रणजी ट्रॉफी जीतने का है और सबसे बड़ा मकसद 100 टेस्ट मैच खेलना है।”
आपको बता दें की 35 साल के अजिंक्य रहाणे ने अब तक भारत (Team India) का 85 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इनमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले हैं। रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज में केवल 11 रन बना थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो