टीम मे न चुने जाने पर बौखलाया यह खिलाड़ी
टीम मे न चुने जाने पर बौखलाया यह खिलाड़ी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को शुरू होने मे बस अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे मे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम मे पाकिस्तान के एक युवा तेज गेंदबाज ने अपना नाम नही होने पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं और पूर्व क्रिकेटर को लताड़ रहा है। पाकिस्तान का यह युवा तेज गेंदबाज पिछले महीने खेले गए एमर्जिंग एशिया कप मे पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा भी था। आइए जानते है कौन है वह क्रिकेटर जिसने शर्म लिहाज पूरी तरह से भुला दिया है?

टीम मे नही चुने जाने पर भड़का यह क्रिकेटर

Shahnawaz Dahani
Shahnawaz Dahani

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) को पाकिस्तान के टीम मे जगह नही मिली। इस खबर को सुनकर पाकिस्तान के तेज गेदनबाज़ शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) पूरी तरह से बौखला उठे। इसी क्रम मे शाहनवाज दहानी ने सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ को आड़े हाथों ले लिया। राशिद लतीफ़ ने अपने ट्विटर हैन्डल पर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाजों के लिस्ट और करिअर के आंकड़ों को साझा किया था। जिसमे शाहनवाज दहानी का नाम गायब था। अपमा नाम गायब देखकर शाहनवाज दहानी ने राशिद लतीफ़ के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है की ‘लगता है दहानी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नही है’

खेल पत्रकारों की भी आलोचना करते दिखे दहानी

Shahnawaz Dahani
Shahnawaz Dahani

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने पाकिस्तान के खेल पत्रकारों और क्रिकेट विश्लेषकों की आलोचना करते हुए लिखा की ‘एक भी पत्रकार या क्रिकेट विश्लेषक चयनकर्ताओं को यह आँकड़े दिखने की या पूछने की हिम्मत नही करता है’ 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शहनवाज़ दहानी का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है, कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस रवैये  पर आपत्ति जताई है साथ ही पीसीबी शाहनवाज़ दहानी की इस हरकत पर एक्शन लेने की तैयारी में जुटी है। आपको बता दे पाकिस्तानी गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने पाकिस्तान के लिए 2 ओडीआई और 11 टी20 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों मे शाहनवाज दहानी 9 विकेट हासिल करने मे सफल हुए है।

यह भी पढ़े..यह 5 है क्रिकेट की दुनिया के पलटू क्रिकेटर, जिन्होंने सन्यास लेने के बाद वापसी कर उड़ाया क्रिकेट का मज़ाक

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान ने बीते बुधवार को एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी का नाम नही है। दहानी को उनके मौजूद खराब फॉर्म को देखते हुए टीम से बाहर का  रास्ता दिखाया गया है।

पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक,मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान अली आगा,मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद,   हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी,उसामा मीर, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम.

यह भी पढ़े..वर्ल्ड कप से पहले अचानक हुआ बड़ा उलटफेर, विजय शंकर के लिए खुले टीम इंडिया के दरवाजे, इस सीरीज से करेंगे वापसी!

 

 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...