टीम इंडिया (Team India) इस समय अपने परिवर्तन दौर के बहुत ही गहराई में उतर चुकी है और टीम में लगभग 11 में से 9 खिलाड़ियों का बदलाव हमें देखने को सीधा-सीधा मिल रहा है। वहीं टीम से बाहर किए जा रहे हैं कई बड़े-बड़े खिलाड़ी अभी सन्यास लेने की कगार पर आ चुके हैं। खराब फॉर्म के कारण बीसीसीआई अब उन्हें दोबारा मौका नहीं देने वाली है, बल्कि उनके स्थान पर कुछ युवा खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया (Team India) में अब से आगे हर टूर्नामेंट या कोई सीरीज में चुना जाएगा। इसी कारण कई प्रमुख खिलाड़ी संयास लेने के लिए मजबूर है, जिनमें से एक तो भारतीय टीम (Team India) का पूर्व सफल कप्तान भी हैं।
यह कप्तान लेगा सन्यास

आपको बताते चलें कि इस पूर्व कप्तान का नाम अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं, जिन्होंने भारतीय टीम (Team India) को कई बार अलग-अलग सीरीज और अलग-अलग फॉर्मेट में ट्रॉफी भी दिलवाई है। अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के कई सफल कप्तानों में से एक हैं। जिनकी बैटिंग प्रदर्शन को लेकर अक्सर आलोचना होती रहती है, लेकिन उनके कप्तानी को पर कभी संदेह नहीं किया गया। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता अत्यधिक है।
अवगत करवाते चले कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई बड़ी टीमों के सामने भी बतौर कप्तान परफॉर्म किया है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम भी शामिल है, जिसे उसी के घर में वर्ष 2021 में हुई टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में धूल चटाई थी। जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाने लगा। लेकिन इस समय वह टीम से ड्रॉप चल रहे हैं और सन्यास के कगार पर आ खड़े हुए हैं।
अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि भारतीय टीम (Team India) के लिए पचासी टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 5077 रन पूरे किए हैं। इस दौरान उनके नाम 12 शतक भी रहे। वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 19 वनडे मैचों में भारतीय टीम की ओर से मैदान में कदम रखा है, इस दौरान उन्होंने 2962 रन बनाए हैं। वहीं तीन शतक भी जड़े हैं। हालांकि उनको केवल 20 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान भी उन्होंने 375 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। उनका टीम इंडिया को लेकर क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा है और साथ ही ऐसा कोई क्रिकेट फैन नहीं है, जिन्हें अजिंक्य रहाणे का नाम ना पता हो।
इसे भी पढ़ें:-
विराट कोहली का करियर खत्म करने आया ये 21 साल का खूंखार बल्लेबाज, ठोक रहा है शतक पर शतक