IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले ही कई ऐसे खिलाड़ी है जिनके संन्यास को लेकर चर्चा तेजी से चलने लगती है, क्योंकि इनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और अब यह कुछ खास फॉर्म में मैदान पर कमाल नहीं दिखा पाते हैं. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल के 18वें सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो इस सीजन की समाप्ति के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते हैं
क्योंकि अब इस खिलाड़ी के अंदर बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबिलियत नहीं बची है. इन्हे मैदान पर पहले की तरह फुर्तीले अंदाज में नहीं देखा जाता है.
IPL 2025 खत्म होते संन्यास लेगा ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं महेंद्र सिंह धोनी है जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. धोनी और सीएसके का रिश्ता बेहद खास रहा है जिनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग ने अब तक 14 सीजन खेले हैं. 10 बार टीम फाइनल में पहुंची और 5 बार चैंपियन बनी.
अगर इस सीजन की समाप्ति के बाद धोनी रिटायर होते हैं तो यह बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी, लेकिन धोनी कब रिटायरमेंट लेंगे, इसका पता केवल धोनी को ही है क्योंकि वह कब क्या फैसला लेते हैं यह किसी के लिए कह पाना बहुत मुश्किल है.
अब बल्ला उठाने की नहीं बची है ताकत
लगातार यह देखा जा रहा है कि धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं जिन्हें मुश्किल से 10 से 15 गेंद ही खेलने को मिलता है. इस सीजन भी धोनी जब आरसीबी के खिलाफ नवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो उसकी काफी ज्यादा आलोचना हुई.
पिछले सीजन भी धोनी को अपने फिटनेस के चलते ज्यादातर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया जिससे साफ पता चल रहा है कि अब धोनी का शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है. ऐसे में वह बहुत जल्द ही संन्यास की योजना बना सकते हैं ताकि टीम में आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले.
ऐसा रहा आईपीएल करियर
आपको बता दे कि धोनी ने अब तक 264 आईपीएल मैच में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 5243 रन बनाए हैं. इसमें धोनी के नाम 24 अर्धशतक है जिनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है. कई दफा वो अपनी टीम के लिए बहुत बड़े मैच विनर साबित हो चुके हैं और इस सीजन एक बार फिर से उनकी भूमिका पर हर किसी की नजर टिकी हुई है.
Read Also: धोनी की एक ज़िद बनी CSK की हार का कारण, नंबर 9 पर खेलना पूरी टीम के लिए पड़ा भारी