This Player Will Have To Retire From Team India After Wtc Final
This player will have to retire from Team India after WTC final

भारतीय टीम 7 जून 2023 से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलेगी। इस महा मुकाबले के लिए टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान आईपीएल 2023 के बीच ही किया गया था। आईपीएल में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से फॉर्म में लौटने वाला एक खिलाड़ी तकरीबन डेढ़ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी करने जा रहा है। अब WTC फाइनल उस खिलाड़ी के लिए अंतिम अवसर साबित हो सकता है। यदि इस मैच में यह भारतीय बल्लेबाज बढ़िया प्रदर्शन कर देता है तो फिर आगामी विश्व कप के लिए भी चयनकर्ता उस खिलाड़ी के बारे में सोच सकते हैं।

आखरी मैच, आखरी मौका

Wtc फाइनल के बाद इस खिलाड़ी का सफर हो जाएगा खत्म, लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया से छुट्टी होना तय 

आपको बताते चलें कि अपने लास्ट चांस पर मैदान में उतरने वाला खिलाड़ी ओर कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम का पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ही हैं। जिन्होंने वर्ष 2021 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी जीताई थी। हालाँकि, उसके बाद से ही यह खिलाड़ी बेहद फ्लॉप साबित हुए है। इसी कारण रहाणे के पास WTC फाइनल आखरी मौका है।

अजिंक्य रहाणे से WTC फाइनल (WTC Final) में बेहद ज्यादा उम्मीदें भी फैंस द्वारा लगाई जा रही है, ऐसा इसलिए भी है कि उन्होंने हाल ही में आईपीएल के दौरान एमएस धोनी की चैन्नई बेहद ही कमाल का प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। बताया यह भी जा रहा है कि माही की मंजूरी के बाद ही अजिंक्य रहाणे का WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है।

भावुक हुए रहाणे

Wtc फाइनल के बाद इस खिलाड़ी का सफर हो जाएगा खत्म, लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया से छुट्टी होना तय 

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत की प्लेइंग 11 में उनकी जगह लगभग तय मानी जा रही है और यह मैच रहाणे के लिए करो या मरो का रहने वाला है। हाल ही में बीसीसीआई ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें अजिंक्य रहाणे कहते हैं कि मेरे लिए भारतीय टीम में फिर से वापसी करना बहुत ही भावनात्मक पल है। इस मुश्किल समय के दौरान मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया था। मेरा सपना तो आज भी टीम इंडिया के लिए खेलना है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे भारत के लिए 82 टेस्ट मैचों में कुल 4931 रन बनाए हैं, जो साधारण से थोड़ा ज्यादा है।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: एमएस धोनी ने अपनी दिलेरी से फिर जीता करोड़ों फैंस का दिल, मुंबई के व्यस्त ट्रैफिक में भी गाड़ी रोक के खिंचवाई सेल्फी

ICC ने चुने टेस्ट क्रिकेट के 12 सबसे सफल कप्तान, धोनी को एक बार, तो विराट कोहली को 5 बार दी जगह