This Player Will Leave Team India And Play Cricket In England
This player will leave Team India and play cricket in England

Team India: एक भारतीय खिलाड़ी अब टीम इंडिया (Team India) को छोड़ इंग्लैंड की ओर से मैदान पर उतरने जा रहा है। जिस खिलाड़ी को हाल तक टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जा रहा था, वो अब भारत की बजाय इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहेगा।

इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि भारतीय कोच गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया था। अब वही खिलाड़ी इंग्लिश काउंटी टीम जर्सी में नजर आएगा।

Team India छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलेगा यह तेज गेंदबाज

Team India

हम बात कर रहे हैं, तेज गेंदबाज हर्षित राणा की, जो टीम इंडिया (Team India) को छोड़कर इंग्लैड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। दरअसल हर्षित इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं, जो 30 मई से इंग्लैंड दौरे पर होगी और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चारदिवसीय मैच खेलेगी।

टीम इस दौरे पर दो चारदिनी मैच खेलेगी और फिर भारत लौटेगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने हर्षित को विशेष निर्देश दिए हैं कि वह इंग्लैंड में ही रुके और इंडिया ए दौरे के बाद काउंटी क्रिकेट खेले, ताकि टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट सीरीज के दौरान जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल हो सकें।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे ऋषभ पंत, IPL का सफल कप्तान करेगा रिप्लेस

तेज गेंदबाजी में दिखा चुके हैं असरदार प्रदर्शन

हर्षित राणा भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 3 पारियों में 4 विकेट लिए हैं और अपने डेब्यू टेस्ट में ही 3 विकेट चटकाकर प्रभावित किया था। खास बात यह रही कि राणा ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपने शुरुआती मैच में 3 विकेट लिया है।

इंग्लैंड की स्विंग और सीमर फ्रेंडली पिचों पर खेलने से हर्षित राणा को अपनी गेंदबाजी को और धार देने का मौका मिलेगा। काउंटी क्रिकेट का अनुभव उन्हें विदेशी परिस्थितियों में ढलने में मदद करेगा। यह भविष्य में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

राणा, अब देश से बाहर दिखाएंगे दम

गंभीर ने उन पर कई अहम मौकों पर हर्षित राणा पर भरोसा जताया और राणा ने हर बार खुद को साबित किया। अब उन्हें इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का जो मौका मिला है, वह उनके करियर के लिए बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।

BCCI और टीम मैनेजमेंट की योजना है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अगर किसी तेज गेंदबाज को चोट लगती है, तो हर्षित को तुरंत टीम से जोड़ा जा सके। यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड में रुकने का निर्देश दिया गया है। उनकी  प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें-IPL 2026 से पहले CSK से रिलीज होंगे ये 7 खिलाड़ी, दुबे-जडेजा पर भी लटकी तलवार

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...