This Player Will Make Kavya Maran Win The Ipl 2024 Trophy

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) में अपना पहले ख़िताब जीता था। इसके बाद से ही ऑरेंज आर्मी प्लेऑफ तक में जगह बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई है। आईपीएल 2023 में भी टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर थी।

हालांकि, अब आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के एक धाकड़ खिलाड़ी ने हुंकार भर ली है और उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को ट्रॉफी जीताने का दृढ़ निश्चय कर लिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और कहां इसमें अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार

Srh
Srh

इस समय दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की सबसे प्रसिद्ध टी20 लीग में से एक एसए 20 लीग (SA 20) खेली जा रही है। यह रंगारंगा टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में है और गुरुवार को दूसरा क्वालीफायर मैच जोन्हानसबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया है।

इसी मुकाबले में डरबन के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले हैनरिक क्लासेन ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने केवल 30 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। इस दौरान हैनरिक का स्ट्राइक रेट 246.66 का रहा, जो काफी शानदार है।

यह भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

फाइनल में पहुंची डरबन सुपर जाइंट्स

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

हैनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की इस तूफानी पारी की बदौलत डरबन सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोन्हानसबर्ग सुपर किंग्स के सामने 20 ओवर में 212 रन का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा कर दिया। इस बड़े लक्ष्य का दबाव जोन्हानसबर्ग नहीं झेल पारी और उनके पूरी टीम 17.4 ओवर में केवल 142 रन पर ढेर हो गई। इस तरह डरबन को इस नॉकआउट मैच में 69 रन से जीत मिली। अब उनका सामना 10 फरवरी को फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ होगा। आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर भी डरबन और ईस्टर्न केप के बीच खेला गया था, जिसे ईस्टर्न केप ने 51 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"