Team India: एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार, 30 अगस्त से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं, अन्य टीमों ने भी अपनी कमर कास ली है। दरअसल, अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसे मद्देनजर रखते हुए एशिया कप का आयोजन भी 50 ओवर प्रारूप में किया जा रहा है।
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने भी एशिया कप से पहले कर्नाटक में एक हफ्ते कड़ी मेहनत की और फैंस को ख़िताब जिताने का आश्वाशन दिया। इसी में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी एशिया कप 2023 को लेकर अपने विचार रखे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बाते भी कह डाली, जो किसी भी फैन को पसंद नहीं आएगी।
लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मिल रहा है मौका

टी20 प्रारूप में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में मिल रहे मौका का लाभ नहीं उठाया है। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी ओडीआई सीरीज में उनके बल्ले से बड़ी परियां नहीं निकली थी। इसके बावजूद उन्हें आगामी एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किया गया है। टीम इंडिया (Team India) का मध्यक्रम श्रेयस अय्यर के आने से कुछ मजबूत नजर आया है, लेकिन सूर्यकुमार यादव यहां टीम की कमजोर कड़ी बन सकते हैं। इसके अलावा अब सूर्यकुमार ने एक ऐसा बयां दे दिया है, जिसने फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती
मुझे 0 पर आउट होने से फर्क नहीं पड़ता – सूर्या
32 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एशिया कप 2023 से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने एकदिवसीय प्रारूप के प्रदर्शन को लेकर खुल कर बात की। उनका कहना है कि उन्हें मैदान पर अपने प्रदर्शन से फर्क नहीं पड़ता। वे केवल ड्रेसिंग रूम और डगआउट के माहौल पर ध्यान देते हैं। सूर्या ने कहा, ”
“अगर मैं इस टूर्नामेंट के मुकाबले में खेलने जाता हूं और पहली ही गेंद पर आउट हो जाता हूं, तो मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मगर मेरी जो इसके लिए तैयारी है और जो एक्साइटमेंट होती है कि डगआउट के अंदर जाकर मैं क्या करूंगा, कैसे खेलने वाला हूं, वो मेरे दिमाग में रहता है।”
सूर्या का वनडे में ऐसा रहा है प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने डेब्यू के बाद से ही टी20 प्रारूप में अपनी चाप छोड़ी से। वे छोटे से बड़े हर गेंदबाज की कुटाई कर चुके हैं, लेकिन वनडे प्रारूप उनका प्रदर्शन विपरीत रहा है। सूर्या ने अब तक 26 वनडे मुकाबले खेले हैं और 24.33 की बेकार औसत से सिर्फ 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से शतक तो छोड़िए सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। ऐसे में अगर वे एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं, तो एकदिवसीय प्रारूप से उनकी परमानेंट छुट्टी हो सकती है।