This Player Will Replace Hardik Pandya In Team India For T20 World Cup 2024

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को भुला कर भारतीय टीम (Team India) अब इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। इस आगामी मेगा इवेंट से पहले नीली जर्सी वाली टीम की आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ जारी है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ी इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं बन गए हैं। सूर्या दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए थे, जबकि हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने पर चोट लगी थी। हार्दिक की मेडिकल हिस्ट्री और चोट की गंभीरता देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि शायद वे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि, अब चयनकर्ताओं को हार्दिक का रिप्लेसमेंट भी मिल चुका है।

एमएस धोनी का चेला करेगा हार्दिक पांड्या को रिप्लेस

Hardik Pandya
Hardik Pandya

इंडियन प्रीमियर लीग में मेहन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले धाकड़ खिलाड़ी शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। मोहाली में खेले गए श्रृंखला के पहले मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित करते हुए शानदार खेल दिखाया।

उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इतना ही नहीं शिवम भी हार्दिक तरह बल्लेबाजी के साथ – साथ गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। शिवम बाएं से बल्लेबाजी करते हैं, जबकि दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने कप्तान इब्राहिम जादरान का महत्पूर्ण विकेट झटका।

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर ने अचानक उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

कुछ ऐसा रहा है शिवम दुबे का करियर

Shivam Dube
Shivam Dube

30 साल के शिवम दुबे ने अपने एकमात्र वनडे मैच दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेला था। इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, जिसके बाद उन्हें वनडे टीम से ड्राप कर दिया गया। वहीं, उन्होंने 19 टी20 मैचों में भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व कर लिया है। इस दौरान शिवम ने 212 रन बनाने के साथ साथ 7 विकेट भी हासिल किए हैं।

इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए आईपीएल के पिछले 2 सीजन काफी अच्छे गए हैं। उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल 2022 में 11 मुकाबलों में 156.22 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2023 में उन्होंने 38 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। ऐसे में अगर शिवम अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 मैचों और आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं, तो वे टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में हार्दिक पांड्या का स्थान ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के बीच मचा बवाल, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ

"