Hardik Pandya : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 17 भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम के तरफ से गेंदबाजी करने उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आए और इसी ओवर में में उन्हे खिंचाव आ गया। जिसके कारण उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। अब सवाल यह उठता है,यदि हार्दिक इस चोट से रिकवर नहीं हो पाते है तो उनकी जगह भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में कौन शामिल होगा? आइए तो बताते हैं कि कौन अब भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकता है।
IND vs BAN मैच में Hardik Pandya हुए चोटिल

टीम इंडिया केउपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय टी की ओर से 9 वां ओवर लेकर आए,जिसके बाद पहली गेंद डॉट बाल डाली,उसके बाद उनकी दूसरी गेंद पर लिटन दस ने चौका मारा,फिर तीसरी गेंद पर भी उन्होंने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेली,जिसको पैर से रोकने के चक्कर में हार्दिक पांड्या के पैर में खिचाव आ गया। उसके बाद भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या को मैदान छोड़कर अंदर जाना पड़ा। जिसके बाद हार्दिक पांड्या के ओवर की बची हुई 3 गेंद फेंकने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पूरे किए।
यह खिलाड़ी ले सकता है हार्दिक पांड्या की जगह

भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN के मैच के दौरान भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चोट के चलते मैदान छोड़कर चले गए। अब उनका रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी खेलने पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में यदि चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 बाहर हो जाते है तो इस स्थिति में भारतीय टीम के स्क्वाड में उनकी जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को शामिल किया जा सकता है। उनका हालिया फॉर्म बहुत शानदार रहा है,हाल ही में एशियन गेम्स के दौरान भी शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया था।