This Player Will Replace Kl Rahul In World Cup 2023

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका गई हुई है। लेकिन आने वाली 5 सितंबर को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी होने वाला है। जिसको लेकर पाकिस्तान और नेपाल के साथ होने वाले मैच भारतीय तमाम खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के लिए काफी अहम हो जाते हैं। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम चुनना इतना आसान भी नहीं है। इस समय काफी खिलाड़ी फ़ॉर्म में भी चल रहे हैं और कुछ खिलाड़ी चोट से रिकवर होकर भारतीय टीम में वापसी भी कर रहे हैं। लेकिन क्या उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जगह मिलेगी? इसको लेकर अभी भी संदेह: बना हुआ है।

केएल राहुल की वर्ल्ड कप 2023 से छुट्टी

Kl Rahul
Kl Rahul

आपको बताते चलें कि कल 2 सितंबर 2023 को भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला। हालांकि बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम की बैटिंग नहीं हो पाई। लेकिन भारतीय टीम की ओर से मिडिल ऑर्डर पर खेलना है विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से सबको फैन बना लिया। जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जगह देने को लेकर मांग उठने लगी है और उनकी जगह पर केएल राहुल को इस दौरान टीम से बाहर करने को लेकर भी बातें शुरू हो चुकी है।

केएल राहुल की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल कभी नहीं चले। बल्कि उन्होंने 54 वनडे मैचों में केवल 1986 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत मात्रा 45 का रहा है। वहीं आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में केएल राहुल तीनों मैचों को मिलाकर भी 100 रन पूरे नहीं कर पाए और बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी वह अपनी जिम्मेदारी को नहीं संभाल सके। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर भी कर सकती है और ईशान किशन को मौका दे सकती है।

ईशान किशन क्यों है जरूरी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

गौरतलब है कि कल के मैच में जब भारतीय टीम के चार विकेट गिर चुके थे। तब टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से फ्लॉप हो चुका था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज भी आउट हो गए थे। जिसके बाद ईशान किशन ने पारी को संभाल और 81 बॉल में 82 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार लेकर गए। बतौर मिडिल ऑर्डर भी वह उतने ही कारगर हैं, जितने ओपनर के तौर पर वह टीम के लिए रन बनाते हैं। वहीं उन्होंने अभी तक 18 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उनके नाम 776 रन हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में एक शतक तथा एक दोहरा शतक भी जड़ रखा है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए यदि उनका चयन होता है तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं होगी।

 

इसे भी पढ़ें:- रोहित शर्मा का कैट छूटने पर बाबर आजम ने खोया आपा, इस खिलाड़ी को दी गंदी-गंदी गालियां, वायरल हुआ VIDEO 

RCB की कप्तानी छोड़ेंगे फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली एक बार फिर बनेंगे IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान

"