This Player Will Replace Rohit-Kohli In Team India

Team India: टीम इंडिया इन दिनों जून में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की लम्बे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। हालांकि, अब इन दोनों ही दिग्गजों की उम्र काफी हो चुकी है और इनके लिए लगातार तीनों प्रारूपों में खेलना संभव नहीं होगा।

माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट और रोहित टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 प्रारूप से सन्यांस कि घोषणा कर देंगे। मगर फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि भारत को वाइट बॉल क्रिकेट में एक ऐसा हथियार मिल गया है, जो विराट और रोहित की जगह ले सकता है।

वाइट बॉल क्रिकेट में Team India को मिला नया हथियार

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने हाल के समय में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेल अपनी योग्यता का एक बार फिर परिचय दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने वनडे सीरीज में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए के लिए भी उनके बल्ले से कुछ शानदार पारियां निकली।

इस समय तिलक अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं। गुरुवार को मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने 26 रन की पारी खेली। मगर इस छोटी सी पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़कर विरोधियों को बैकफुट पर डाल दिया।

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर ने अचानक उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

शानदार रहा है अब तक का सफर

Tilak Varma
Tilak Varma

21 साल के तिलक वर्मा का अभी तक का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत (Team India) के लिए लिए खेले 16 टी20 मुकाबलों में 33.60 की औसत और 139.41 के स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे 4 एकदिसवीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

तिलक वर्मा आईपीएल के पिछले सीजन से मुंबई इंडियन के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन की बात करें, तो तिलक ने 11 मैचों में 42.88 की औसत और 164.11 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के बीच मचा बवाल, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ

"