Shakib Al Hasan: बांग्लादेश का बीते दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में श्रीलंका से मुकाबला हुआ। उन्होंने इस मैच को तीन विकेटों से जीत लिया। बता दें कि इस मैच में काफी ड्रामा हुआ। श्रीलंका की पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो टाइम आउट के जरिए आउट करार दिए गए। इस मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इस मैच के बाद बांग्लादेश के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल शाकिब चोट के चलते आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए। उनके स्थान पर एक अन्य धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
ऊंगली की चोट के चलते बाहर हुए Shakib Al Hasan
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बीते दिन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। श्रीलंका के विरुद्ध 6 नवंबर को खेले गए मुकाबले के दौरान उनकी एक हरकत की काफी आलोचना हुई। दरअसल श्रीलंका की बैटिंग के दौरान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के क्रीज पर आने में देरी हुई। इस दौरान शाकिब ने अंपायर से अपील की। नियमों के मुताबिक एंजेलो को वापस जाना पड़ा। हालांकि बाद में बांग्लादेशी कप्तान के खेल भावना की काफी आलोचना हुई। बता दें कि मैच के दौरान शाकिब (Shakib Al Hasan) को बल्लेबाजी करते हुए ऊंगली में चोट आई थी। जिसके बाद स्कैन के बाद उसमें फ्रैक्चर पाया गया। इस वजह से वह आखिरी लीग मैच से बाहर हो गए।
ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोट के चलते आखिरी लीग मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। साथ ही अगले मैच में नजमुल हसन शांतो टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि बांग्लादेश विश्व कप 2023 से पहले ही बाहर हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालिफाई करने के नजरिए से उनके लिए आखिरी मुकाबला काफी अहम होने वाला है। 11 नवंबर को अंतिम लीग मैच में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।
शार्दुल ठाकुर की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य