Team India: भारतीय क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो लगातार घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा मौके नहीं मिलते। एक ऐसा ही खिलाड़ी, जिसने सालों तक रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है, अब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहा है।
यह बल्लेबाज लंबे इनिंग खेलने की क्षमता के लिए जाना जाता है। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड गवाह है कि जब भी मौका मिला, उसने अपनी काबिलियत साबित की।
तिहरे शतक का है खास रिकॉर्ड
हम बात कर रहें करूण नायर की। नायर ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2023-24 के रणजी सीजन में उन्होंने 3 तिहरे शतक जड़कर टीम इंडिया (Team India) में अपनी वापसी की मजबूत दावेदारी पेश की। वह रणजी में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उनका औसत 50 से अधिक का है।
यह भी पढ़ें-इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की करवा दी सरेआम फजीहत, मुफ्त में तीन बैट लेकर आज तक नहीं किया भुगतान
टेस्ट क्रिकेट में कर चुके हैं ऐतिहासिक कारनामा
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड के अलावा, नायर ने टीम इंडिया (Team India) में के लिए भी एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। जब उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला था, तो उन्होंने तिहरा शतक जड़कर खुद को साबित किया था। यह कारनामा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे।
हालांकि, इस रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा मौके नहीं मिले और वह टीम से बाहर हो गए। लेकिन अब, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह दोबारा टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं।
इंग्लैंड सीरीज के लिए Team India में वापसी की पूरी उम्मीद
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इस बल्लेबाज की टीम इंडिया (Team India) में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता उनके अनुभव और लंबी पारियां खेलने की क्षमता को देखते हुए उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं।
अगर करूण नायर (Karun Nair) को टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर उनके बल्ले से बड़े शतक देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया में उनके स्थायी रूप से वापसी का दरवाजा खोल सकता है।
यह भी पढ़ें-Sikandar Trailer: रमजान में सलमान खान ने फैंस को दिया तोहफा, इस दिन रिलीज होगा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर