टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सभी 9 मुकाबलों में जीत हासिल की। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड सभी को एक एक कर धुल चटाई।
भारत की इस सफलता में एक दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा हाथ रहा है, जिसने पूरे टूर्नामेंट में लगातार रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की है। ऐसे में अब फैंस न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस दिग्गज से शतकीय पारी की उम्मीद कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी, जो कीवी टीम के खिलाफ भारत (Team India) को जीत दिलाएगा।
ये बल्लेबाज जिताएगा Team India को सेमीफाइनल मुकाबला
न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में बारात की यादें कुछ ज्यादा अच्छी नहीं हैं। वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल में भी भारत को कीवी टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) के पास इसका हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका होगा।
इस महामुकाबले में फैंस को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी उमीदें होंगी, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक जमकर रन बनाए हैं। विराट वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 99 की बेहतरीन औसत से 594 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। केवल पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ कोहली 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
कीवी टीम के खिलाफ Team India को जीत दिलाएंगे कोहली
भारत (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी, लेकिन सेमीफाइनल में कीवी टीम को हलके में लेना रोहित की सेना को काफी भारी पड़ सकता है। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे की टीम का सबसे बड़ा बल्लेबाज यानि विराट कोहली यह जिम्मेदारी उठाएंगे।
साथ ही प्रशंसक कोहली के बल्ले से 50वें वनडे शतक का इंतजार भी कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने के महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की थी। मगर अब उनके पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर