Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से पूरे विश्व को प्रभावित किया है। अब भारत में खेले जा रहे क्रिकेट के सबसे बड़े मेगा ईवेंट विश्व कप 2023 का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है। विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। आपको जानकारी के लिए बता दें वर्ल्ड कप 2019 का पहल सेमीफाइनल भी इन्ही दोनों के बीच हुआ था,तब भारत को हार मिली थी। अब फैंस का मानना है टीम इंडिया के एक खिलाड़ी अकेले दम पर ही सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) को जीता देगा।
यह खिलाड़ी दिलाएगा Team India को जीत

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके कारण भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पूरे लीग स्टेज के दौरान अजेय रही। अब इस टूर्नामेंट की अजेय टीम भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से है। यह वही टीम है जिसने पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हरा कर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। अब एक बार फिर से वही टीम सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) के सामने खड़ी है।
ऐसे में कुछ फैंस का ऐसा मानना है की इस बार भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में चल रहे है। वह अकेले ही न्यूज़ीलैंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का मुकाबला करते हुए टीम इंडिया को जीत दिल देंगे और टीम इंडिया को 19 नवंबर को होने वाली वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी जंग की टिकट दिला देंगे।
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उनका बल्ला विरोधी टीम के गेंदबाजों के विरुद्ध आग उगल रहा है। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैचों की 9 पारियों में 99 की औसत से 594 रन बनाए है,इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके है।
इन्होंने इस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी 95 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस मुकाबले में 95 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। फैंस का ऐसा मानना है,की सेमीफाइनल में भी विराट कोहली कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।