IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की बड़े ही शानदार तरीके से शुरुआत हो चुकी है लेकिन पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस की लिए ये शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही, क्योंकि टीम को अपने शुरुआती दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले सीजन भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और इस सीजन भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब है.
इससे भी बुरी खबर यह है कि अब अपने एक स्टार खिलाड़ी के बिना ही खेलना होगा जो इस वक्त अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बोझ बन चुका है और पूरे सीजन केवल बेड पर लेटे-लेटे बिताएगा. यह ऐसा खिलाड़ी है जिनके टीम में होने से न केवल टीम को मजबूती मिलती बल्कि यह टीम आज काफी अच्छी स्थिति में रहती लेकिन नतीजे हर किसी के सामने है.
IPL 2025: पूरा सीजन बेड पर निकालेगा ये खिलाड़ी
हम यहां मुंबई इंडियंस के जिस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं जसप्रीत बुमराह है जो अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन नहीं खेल पाए हैं और माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों तक भी यह बाहर रहेंगे. जो मुंबई इंडियंस के लिए एक जोरदार झटका हो सकता है.
पिछले 12 वर्षों से बुमराह मुंबई इंडियंस का हिस्सा है जिन्होंने 133 आईपीएल मैच में 165 विकेट झटके हैं. ऐसे में अपने मैच विनर खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह टीम काफी ज्यादा मिस कर रही हैं.
टीम के लिए बन चुके हैं बोझ
आपको बता दे कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही लोअर बैक इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह खेल के मैदान से दूर है, जिस वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था, लेकिन उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस इसकी इजाजत नहीं दे रही है.
हालांकि बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है कि वह बहुत अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और करीब 2 से 3 हफ्तों में वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो सकते हैं. तब तक मुंबई की टीम चार और मैच खेलेगी.
खराब रहा मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
इस वक्त देखा जाए तो मुंबई इंडियंस बेहद ही खराब फार्म से गुजर रही हैं जिसने अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ चार विकेट से गवाया. वही दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे साफ पता चल रहा है कि टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है, जहां कई स्टार और दिग्गज खिलाड़ी के होने के बावजूद टीम शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
Read Also: IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को भी मिली जगह