Team India : वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) की अगली कमान किसके हाथों में होगी, इस सवाल का जवाब अब हर फैन जानना चाहता है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे नाम अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन एक पूर्व दिग्गज ने इन सबसे हटकर एक और खिलाड़ी को कप्तान बनने का दावेदार बताया है।
यह खिलाड़ी न सिर्फ कप्तानी की समझ रखता है, बल्कि मैदान पर एक नैचुरल लीडर की तरह नजर आता है। यही वजह है कि दिग्गजों की नजर में इसका नाम सबसे ऊपर है। खास बात ये है कि यह खिलाड़ी पहले ही टीम इंडिया के लिए कई अहम मौकों पर लीड कर चुका है।
Team India का यह खिलाड़ी है पहली पसंद
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान कपिल देव ने एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी पहली पसंद बताते हुए कहा, “मेरे लिए हार्दिक पंड्या वाइट-बॉल क्रिकेट में भारत के कप्तान हैं। इस पद के कई दावेदार हैं, लेकिन मेरी पसंद हार्दिक है।”
कपिल देव के मुताबिक हार्दिक पांड्या में शानदार नेतृत्व क्षमता है और वह टीम इंडिया (Team India) को अगले कुछ सालों के लिए तैयार कर सकते हैं और उनकी अगुवाई में भारत एक मजबूत सफेद गेंद टीम बन सकता है।
युवा जोश और कप्तानी का अनुभव
हार्दिक पंड्या अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भले ही लंबे समय से नजर न आए हों, लेकिन वाइट-बॉल फॉर्मेट में उन्होंने खुद को एक जिम्मेदार कप्तान के तौर पर साबित किया है, फिर चाहे आईपीएल हो या फिर टी20 टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी।
टेस्ट से दूरी, लेकिन कप्तानी की कुर्सी के करीब
कपिल देव ने माना कि हार्दिक को आदर्श रूप से टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए, लेकिन अगर वो नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को तीनों फॉर्मेट्स के लिए अलग-अलग कप्तान की रणनीति पर विचार करना होगा।
कभी-कभी कप्तानी सिर्फ अनुभव से नहीं, मैदान पर सोच और आत्मविश्वास से भी तय होती है। कुछ खिलाड़ी बतौर कप्तान पैदा होते हैं, जिन्हें टीम फॉलो करती है। हार्दिक उन्हीं में से एक नजर आते हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) जरूर आगे बढ़ेगी