This Player'S Heart Is Broken, He Announced His Retirement From T20 Cricket
retirement

Retirement: भारतीय फैंस एशिया कप की गहमागहमी में डूबे हुए थे, तभी क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर ने सबको हैरान कर दिया है। टीम का ऐसा खिलाड़ी, जिसने कई सालों तक अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी से विरोधियों को बैकफुट पर धकेला, उसने अचानक T20 क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का ऐलान कर दिया। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और उसने ये फैसला क्यों लिया।

इस खिलाड़ी ने कहा T20I को अलविदा

Australia
Australia

ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क हैं। 35 वर्षीय स्टार्क ने ऐलान किया है कि वह अब केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देंगे। उन्होंने संन्यास (Retirement) यह फैसला अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 विश्व कप से महज 6 महीने पहले लिया, जिससे क्रिकेट जगत चौंक गया। स्टार्क का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 65 मैचों में 79 विकेट झटके और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में एडम ज़म्पा के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

दमदार रहा करियर

स्टार्क ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला T20 इंटरनेशनल खेला था। इसके बाद उन्होंने 5 में से 4 T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और 2021 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी गेंदबाज़ी ने कई मौकों पर टीम को जीत की राह दिखाई और 7.74 की किफायती इकॉनमी से रन लुटाए। हालांकि 2016 का वर्ल्ड कप चोट की वजह से वह मिस कर गए थे।

भविष्य को देखते हुए लिया फैसला

अपने फैसले पर बात करते हुए स्टार्क ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता रही है। मैंने हर टी20 मुकाबले का आनंद लिया है, खासकर 2021 का वर्ल्ड कप मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। लेकिन अब मैं आने वाले भारतीय वनडे दौरे, एशेज सीरीज़ और 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट और फ्रेश रखना चाहता हूं।” स्टार्क का यह कदम न केवल उनके करियर को लंबा बनाएगा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को नए तेज़ गेंदबाज़ तैयार करने का भी समय देगा।

यह भी पढ़ें: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी, सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...