Prabhsimran Singh : भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बल्लेबाज बैक टू बैक धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपना लोहा मनवा रहे हैं। अब तक कई खिलाड़ी शतक लगाकर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इसी बीच पंजाब के युवा बल्लेबाज का बल्ला भी आग उगलता नजर आया है। अपने पिछले तीन मैचों में शतक लगाकर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने विजय हजारे ट्रॉफी में धूम मचा दी है।
Prabhsimran Singh ने बनाए ताबड़तोड़ रन
शुक्रवार को खेले गए इस मैच में रनों की बरसात हुई। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने शानदार बल्लेबाजी की। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 196 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 137 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने ये रन 130.47 की स्ट्राइक रेट से बनाए। भारतीय युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर बोल रहा है।
विजय हजारे ट्रॉफी में चला युवा बल्लेबाज का बल्ला
पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने (Prabhsimran Singh) अब तक कई शानदार पारियां खेली हैं। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने शुक्रवार को हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में भी कोहराम मचा दिया। प्रभसिमरन सिंह ने छक्के-चौके उड़ाते हुए तूफानी पारी खेली और इस सीजन का लगातार तीसरा शतक जड़ा। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।
प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली इस टीम ने उन्हें चार करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 34 आईपीएल मैच खेले हैं और एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 756 रन बनाए हैं।
पंजाब के लिए भी बना चुके है रन मशीन
88 टी-20 मैचों की 87 पारियों में उनके (Prabhsimran Singh) बल्ले से 2373 रन निकले हैं। वहीं अगर उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 40 मैचों में चार शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1376 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करके टीम में शामिल किया था।
अब यह खिलाड़ी (Prabhsimran Singh) अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए लगातार रन बना रहा है। प्रभसिमरन ने हैदराबाद से पहले सौराष्ट्र और मुंबई के खिलाफ भी शतक जड़े थे और यह उनका लगातार तीसरा शतक है।
यह भी पढ़ें : कियारा और सिद्धार्थ ने फैंस को दी गुड न्यूज़, जल्द बनेंगे मम्मी – डैडी, हॉस्पिटल में एडमिट हुई एक्ट्रेस