Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। इस सीजन के पहले मुकाबले का गवाह कोलकाता का ईडेन गार्डन्स बनेगा जहां एक शानदार मुकाबला होगा। आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी और केकेआर आमने-सामने होगीं। जहां केकेआर तीन बार आईपीएल के खिताब को जीत चुकी है तो वहीं आरसीबी ने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।
आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने दो खिलाड़ियों को छोड़ पूरी टीम बदल डाली तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 18 सालों से अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में हैं और इस बार चार ऐसे खिलाड़ी टीम में आए हैं जो उनकी टीम और कोहली के आईपीएल ट्रॉफी के सपने को पूरा कर सकते हैं।
1.रजत पाटीदार

आरसीबी के नए कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उन्हें टीम की कमान संभालने का मौका मिलेगा। वे अपनी इस जिम्मेदारी और मौके को विजयी रूप देने का पूरा प्रयास करेंगे और विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करने में बड़ा किरदार साबित हो सकते हैं। कोहली के अलावा वो दूसरे क्रिकेटर हैं जिन पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताते हुए नीलामी से पहले रिटेन किया था।
2.फिल सॉल्ट

इंग्लैंड टीम के बेहतरीन ओपनर फिल सॉल्ट इस बार विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। केकेआर टीम से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कई तेजतर्रार पारियों से फैंस का दिल और ट्रॉफी जीती है। इस बार मौका है नई टीम के लिए खिताब जीतने और भारत के सबसे लोकप्रिय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सपना पूरा करने का। बता दें कि फिल सॉल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ में खरीदा है।
3.टिम डेविड

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर टिम डेविड ना सिर्फ टॉप व मिडिल ऑर्डर में रन बनाने में माहिर हैं, बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी प्रभाव डालने में सक्षम हैं। मुंबई इंडियंस में रहते हुए उन्होंने कई बार ऐसा करके दिखाया है। इस बार उनको आरसीबी ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है और डेविड पूरी कोशिश करेंगे कि वो विराट कोहली (Virat Kohli) और आरसीबी का अधूरा सपना पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
4.जोश हेजलवुड

पिछले वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और वो आरसीबी टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे। उनकी धारदार गेंदबाजी आरसीबी को पहला खिताब दिलाकर विराट कोहली (Virat Kohli) की ट्रॉफी की प्यास को समाप्त कर सकती हैं। वो आरसीबी के साथ एक बार फिर जुड़े हैं, उनको इस बार टीम ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।