Team India: भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए गई हुई है। इस साल यह हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है जिसके अनुसार पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी कर रही है। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के तमाम मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को करेगी। इस महामुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से एक वीर योद्धा पर सबकी निगाहें होंगी कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और भारत को यह मैच जिताएं।
भारत-पाकिस्तान टीमें होंगी आमने-सामने
क्रिकेट की दुनिया में दो देशों की लड़ाई सदियों पुरानी है और वो है भारत-पाकिस्तान। ये दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का होता है। दोनों ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं और कोई भी किसी से कम नहीं है। ये दोनों ही टीमों 2 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। इस मैच में दोनों जान की बाजी लगाएंगे। पिछले एशिया कप में इन दोनों टीमों की दो बार टक्कर हुई थी जिसमें टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान दोनों ने एक-एक मैच जीता था।
यह भी पढ़ें: “सबने बेहद खराब…” हार के बाद फूटा शाकिब अल हसन का गुस्सा, खुद को छोड़ पूरी टीम को ठहराया जिम्मेदार
टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से होंगी उम्मीदें
टीम इंडिया (Team India) जब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनका लक्ष्य पिछली हार का बदला लेने का होगा। ऐसे में उन्हें अपनी टीम की तरफ से एक खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी, वो हैं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। जड्डू पर गेंद के साथ-साथ बल्ले और फील्डिंग से भी बेहतर प्रदर्शन करने का दारोमदार होगा। उनके करियर पर एक नजर डाले तो अब तक उन्होंने भारत की तरफ से 177 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 2560 रन व 194 विकेट दर्ज हैं। टीम इंडिया (Team India) को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो जडेजा का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।