This Team India Player'S Wife Won Gold In Asian Games 2023

Asian Games 2023: चीन में इस समय एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का 19वां संस्करण खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। क्रिकेट के अलावा और भी अन्य खेलों में भारत का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। इसी क्रम में टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने भी कमाल दिखाया है। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में उन्होंने स्क्वाश मिक्स्ड डबल्स इवेंट का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले दीपिका ने टीम इवेंट में भारत के लिए एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता, लेकिन अब उन्होंने गोल्ड भी अपने नाम कर लिया है।

पत्नी की जीत पर खुशी से झूमा ये खिलाड़ी

Dipika Pallikal And Harinder Pal Sandhu
Dipika Pallikal And Harinder Pal Sandhu

दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन से उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। वहीं उन्होंने इस खुशी के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दीपिका पल्लीकल की एक वीडियो शेयर की है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फिर से गोल्ड का समय। बहुत अच्छे दीपिका और हरिंदर।”

आपको बता दें कि दीपिका पल्लीकल ने अपने जोड़ीदार हरिंदर पाल संधू (Harinder Pal Sandhu) के साथ मिलकर मलेशिया की आइफ़ा बिनती आज़मान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल को 11-10, 11-10 से हराकर स्क्वाश मिक्स्ड डबल्स इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारत की झोली में गिरा इस संस्करण का 20वां गोल्ड मेडल है। इसके साथ ही भारत के नाम अब कुल 83 मेडल हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री

वाशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी पहुंचे मैच देखने

Washington Sundar And Rahul Tripathi
Washington Sundar And Rahul Tripathi

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में दीपिका और हरिंदर का यह मैच देखने टीम इंडिया के युवा हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी भी पहुंचे थे। दिनेश कार्तिक को विनिंग मोमेंट का वीडियो भी वाशिंगटन सुंदर ने ही भेजा, जिसे बाद में कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। कार्तिक ने सुंदर और राहुल त्रिपाठी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,

“दीपिका और इंडियन स्क्वैश का समर्थन करके आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। ये बहुत मायने रखता है। मुझे जलन हो रही है कि मैं वहां नहीं पहुंच सका, लेकिन यह देखरकर अच्छा लगा कि आप क्रिकेट से समय निकालकर मैच देखने गए।”

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के साथ सेमीफाइनल में खेलेंगी ये 3 टीमें, तो इस 1 टीम का फाइनल में पहुंचना पहले ही हुआ तय

"