IPL 2024 :आज 26 मई को चेन्नई के चेपाक के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के खिताबी मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट समेत दुनियांभर के पूर्व क्रिकेटरों के बीच आईपीएल 2024 के फाइनल मैच कौन जितेगी? इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। जिसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
IPL 2024 का खिताब अपने नाम करेगी ये टीम
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। आईपीएल के 17 वें संस्करण के खिताबी मुकाबले में इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारेगी? इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने केकेआर टीम के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के खिताब जीतने की भविष्यवाणी की है। इसके पीछे उन्होंने बड़ी वजह से बताई है।
इस कारण खिताब की प्रबल दावेदार है टीम
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर को खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बताते हुए इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है। उनके अनुसार केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती अपने बेहतरीन गेंदबाजी से खिताबी मैच में अपना प्रभाव डाल सकते है। इस सीजन में इन दोनों गेंदबाजों में 36 विकेट हासिल किए है। टीम को फाइनल तक पहुँचने में इन दोनों ही खिलाड़ियों का बड़ा हाथ है।
यह भी पढ़ें : शाहीन अफरीदी ने T20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दिया झटका, मुश्किल में फंसे बाबर आजम
फैंस को रोमांचक मुकाबले की है उम्मीद
आज रात कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 (IPL 2024) फाइनल मुकाबले में बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमें शानदार फार्म में दिख रही है। हालांकि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बार केकेआर के सामने आई है और दोनों ही मुकाबलों में हैदराबाद की टीम को हार झेलनी पड़ी है।
दोनों टीमों ने सीजन की शुरुआत एक-दूसरे के विरुद्ध मुकाबले खेलकर की थी,उस मैच में केकेआर ने बाजी मारी थी,जबकि दोबारा दोनों टीमें क्वालीफायर एक में मिली थी इस दौरान कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात देते हुए फाइनल में अपनी सीट पक्की की थी।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड नहीं,भारत-पाकिस्तान समेत टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलेंगी ये टीमें,शाहिद अफरीदी ने की बड़ी भविष्यवाणी