This Will Be The Playing Xi Of Team India For Champions Trophy 2025
This will be the playing XI of Team India for Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: हाल ही में आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। इस मेगा इवेंट को लेकर फैंस की नजरें भारतीय स्क्वाड पर टिकी हुई है। ऐसे में मानना है कि कई स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है तो कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से ड्रॉप किए जा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते है कैसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11 –

Champions Trophy 2025: अक्षर-शमी को मिली जगह

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में कई भारतीय खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल टीम से बाहर है। वो चोट से जूझ रहे हैं। लेकिन बंगाल के लिए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शमी तब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और टीम इंडिया में शामिल हो जाएंगे। उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

जडेजा- पंत हुए बाहर

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके है और टेस्ट फॉर्मेट में भी ये ऑलराउंडर उतना खास नहीं कर पा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में सेलेक्टर्स उनको टीम इंडिया से बाहर कर सकते है। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो वनडे में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। साथ ही वे हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि पंत भी इस टूर्नामेंट बाहर हो सकते है। उनकी जगह के एल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का मशहूर सिंगर हुआ एक-एक पैसे के लिए मोहताज, कौड़ियों के दाम में बेचे अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट