Team India : टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से सन्यास के बाद धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का टी20 फॉर्मेट में नया कप्तान बनाया गया। इसके साथ भारतीय टीम के एक युवा बल्लेबाज को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में इस बात की संभावना भी व्यक्त की जा रही है की यह खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भी कर सकता है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
Team India इस बल्लेबाज को मिली है उपकप्तानी
मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान है। जबकि धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे है, इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 और वनडे फॉर्मेट में उपकप्तानी दी गई है।
वहीं यह माना जा रहा है की उन्हे टेस्ट फॉर्मेट में भी जल्द ही उपकप्तानी दी जा सकती है, वहीं भविष्य में सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई कर सकते है। हालांकि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में किसी भी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill ) का क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा है। तीनों फॉर्मेट में ही उनके आंकड़े अच्छे रहे है, उन्होंने 25 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में 35.52 की औसत से 1492 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। जबकि वनडे फॉर्मेट में 47 मैचों की 47 पारियों में 58.20 की औसत से 2328 रन बनाएं है, इस फॉर्मेट में इनके बल्ले से 6 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी निकली है।
इस दौरान 208 रनों की पारी इनकी सबसे बड़ी पारी है, जिसे इन्होंने 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट में इन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में 30.42 की औसत से 578 रन बनाएं है, इस फॉर्मेट में इनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारी निकली है।