This-Young-Indian-Player-Will-Dominate-10-Teams-In-The-World-Cup-2023

World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

टीम इंडिया को बतौर मेजबान ख़िताब (World Cup 2023) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फैंस को उम्मीद है कि नीली जर्सी वाली टीम एक बार फिर 2011 वर्ल्ड कप की तरह घरेलू सरजमीं पर ख़िताब अपने नाम करेगी। फैंस का यह सपना पूरा करने में एक युवा भारतीय खिलाड़ी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।

इस युवा भारतीय खिलाड़ी पर रहेंगी नजरें

Shubman Gill
Shubman Gill

2019 वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव सलामी जोड़ी में है। आगामी वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

शुभमन गिल का अंतर्राष्ट्रीय करियर अब तक काफी शानदार रहा है। ऐसे में उनसे आगामी वर्ल्ड कप में फैंस को काफी उमीदें होंगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में उन्होंने 74 और 104 रन की बेहतरीन पारियां खेली थी। इसके बाद तीसरे मैच में उन्हें ब्रेक दिया गया।

दूसरी टीमों के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा

World Cup 2023
Shubman Gill

शुभमन गिल ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में काफी नाम हासिल कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और लगभग अन्य सभी बड़ी टीमों के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है, लेकिन इस बार इसमें भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

खासतौर पर यह साल (2023) गिल के लिए अब तक काफी अच्छा गया है। ऐसे में वे सामने वाली टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज से इस साल खेले 36 मुकाबलों में 6 शतकों और 7 अर्धशतकों की मदद से 1764 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.88 रहा।

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

Shubman Gill
Shubman Gill

24 साल के शुभमन गिल ने अब तक खेले 34 वनडे मुकाबलों में 66.10 की बेहतरीन औसत से 1917 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 11 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 146.85 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इसमें भी एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।

गिल ने टेस्ट प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 18 मुकाबलों में 2 शतकों और 4 अर्धशतकों की मदद से 966 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उनके बल्ले से जमकर रन निकलते हैं। उन्होंने अब तक 91 आईपीएल मुकाबलों में 2790 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

"