Tilak Verma To Replace Shreyas Iyer In Team India Before World Cup 2023

भारतीय टीम (Team India) इस समय कैरेबियाई धरती पर वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। जिसमें कल (08 अगस्त 2023) खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत प्राप्त कर सीरीज में वापसी कर ली है। इस दौरान टीम की ओर से तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस और बीसीसीआई को खुश कर दिया है। तिलक वर्मा (Tilak Varma) की यही शानदार पैशन्स को देखते हुए उनका नाम विश्व कप 2023 के लिए भी आगे भेजा जा चुका है। हो सकता है विश्व कप में भी उन्हें इसी तरीके से खेलते हुए देखा जाए।

श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता

Tilak Varma
Tilak Varma

आपको बताते चलें कि एमएस धोनी के जाने के बाद से ही भारतीय टीम (Team India) में मिडिल ऑर्डर को लेकर लंबे समय से एक फिक्स खिलाड़ी की तलाश रही है। श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक उस कमी को पूरा किया था। लेकिन, बार-बार चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ता है। लेकिन अब तिलक वर्मा (Tilak Varma) के आ जाने से शायद मिडल ऑर्डर की भरपाई टीम में हो चुकी है।

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कल जिस तरीके से पौरुष दिखाया। वह देखकर यही प्रतीत होता है कि अब श्रेयस अय्यर की जगह उन्हें ही हर बार भारतीय टीम में मौका मिलने वाला है और वह टीम इंडिया (Team India) के लिए वे नए सुपरस्टार बनकर भी उभर सकते हैं। फैंस तो उन्हें सुरेश रैना (Suresh Raina) का टैग भी देने लगे हैं। बतौर लेफ्ट हैंडर सुरेश रैना भी तिलक वर्मा की तरह मिडिल ऑर्डर में आकर टीम की नैया पार लगाते थे।

फ्रीज में तिलक वर्मा का प्रदर्शन

Tilak Varma
Tilak Varma

गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने इस पूरी सीरीज में ही कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 22 बॉल में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए। तो वहीं इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और 41 बॉल में 51 रन बनाए। अब कल खेले गए तीसरे मैच में भी उन्होंने सूर्यकुमार यादव का पूरा साथ दिया और 37 बॉल में ही 49 रनों की पारी खेली। यदि हार्दिक पांड्या छक्के से मैच नहीं खत्म करते, तो शायद तिलक वर्मा कल के मैच में भी फिफ्टी बना सकते थे। इसके बावजूद भी उन्हें इस चीज का ज्यादा गम नहीं रहा और वह जीत के जश्न में डूब गए।

 

इसे भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से रोहित-कोहली-हार्दिक समेत जडेजा की छुट्टी, केएल राहुल बने कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मौका

VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच