Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिससे पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि तो कर दी है, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट पर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने तिलक की जगह संभावित विकल्पों के नाम सुझाए है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए तिलक वर्मा

दरअसल, 7 जनवरी को टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। बीसीसीआई की ओर से अब तक उनकी रिकवरी टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने उन तीन खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं, जो तिलक के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की स्थिति में उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान मानते हैं जय शाह, बोले – ‘मेरे लिए तो वही….
ये खिलाड़ी बन सकता है रिप्लेसमेंट
आपको बता दें, पूर्व भारतीय बल्लेबाज (Team India) आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में तिलक वर्मा के संभावित रिप्लेसमेंट पर अपनी राय रखी। उन्होंने सबसे पहले श्रेयस अय्यर का नाम लिया और कहा, “मेरे हिसाब से इस रोल के लिए श्रेयस अय्यर सबसे मजबूत दावेदार हैं। ‘सरपंच’ साहब को तो खुद-ब-खुद चुन लेना चाहिए। वह शानदार फॉर्म में हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में भी लगातार रन बना रहे हैं।”
आकाश ने आगे कहा कि एशिया कप 2025 में अय्यर का चयन नहीं होना थोड़ा हैरान करने वाला था, हालांकि उस फैसले को समझा जा सकता था। उन्होंने जोड़ा, “लेकिन यहां मिडिल ऑर्डर की भूमिका के लिए एक बेहतरीन मौका है। श्रेयस अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईपीएल में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस रोल के लिए वह बिल्कुल फिट बैठते हैं और मेरा वोट श्रेयस अय्यर को जाता है।”
श्रेयस अय्यर के अलावा आकाश चोपड़ा ने रियान पराग के नाम पर भी विचार करने की बात कही। उनके मुताबिक, रियान एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम को अतिरिक्त संतुलन दे सकते हैं। वहीं, उन्होंने इस दौरान शुभमन गिल को टीम में शामिल न करने की वजह भी स्पष्ट की, जिससे सिलेक्शन को लेकर तस्वीर और साफ हो गई है।
यह भी पढ़ें: भारत का साथ देना बांग्लादेशी क्रिकेटर को पड़ा महंगा, BCB सदस्य ने साधा निशाना
