World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबलें के साथ ही हो जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भाग लेने वाली सभी टीमें इन दिनों वॉर्मअप मैच खेलकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वर्ल्ड कप शुरू होने के कुछ दिन पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है,वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल दिग्गज क्रिकेटर का वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। हम उसी खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बात करने वाले है।
इस खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में बस चंद दिन ही बचे है ऐसे में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का वर्ल्ड कप 2023 में खेलना अभी संदिग्ध है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेलेंगे,ऐसे में कीवी टीम के एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी का पहले मैच में खेल ना पाना टीम को कमजोर बना रहा है। आपको बता दें न्यूज़ीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2019 की उपविजेता रही थी,उस टूर्नामेंट में केन विलियमसन और टिम साउदी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनका टीम में न होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
इस मैच में लगी थी Tim Southee चोट

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के मुख्य गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी,जिसके कारण टिम साउदी को उस मैच में फील्ड छोड़कर बाहर जाना पड़ा। साउदी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए है,ऐसे में उनका वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेल पाना अभी भी संदिग्ध है। यदि वह चोट के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते है तो ऐसे में न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। टिम साउदी हमेशा से एक मैच विनर खिलाड़ी रहे है,किसी भी मैच को वह अपनी गेंदबाजी से न्यूज़ीलैंड के पक्ष में कर देते है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूज़ीलैंड की स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान),टॉम लैथम, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी,लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, विल यंग