विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत 04 मार्च यानि की आज से हो रही है। गुजरात जायंट्स (GG) तथा मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सीजन का पहला मैच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर खेला जाना है। पहले जारी शेड्यूल के अनुसार इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट से होनी थी। मगर अब मैच शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले ही BCCI ने इसके समय में बड़ा बदलाव कर दिया है। हालाँकि, मैच उन्हीं दोनों टीमों के बीच ही होने वाला है, जो निर्धारित थीं।
अब 8 बजे शुरू होगा मैच
पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मैच शुरू में साढ़े सात बजे शुरू होना था, लेकिन अब यह मैच रात के 8 बजे शुरू होगा। वहीं मैच का टॉस साढ़े सात बजे होगा। बता दें कि महिला आईपीएल का सबसे पहला मैच गुजरात जायंट्स तथा मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। टाइम को बदलने के पीछे का कारण मैच से पहले होते वाली ओपनिंग सेरेमनी को बताया जा रहा है।
बताया यह भी जा रहा है कि सीजन के पहले मुकाबले से पहले एक विशेष तरह की ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई है जिसकी शुरुआत आज शाम 6:25 पर होने वाली है। वहीं फैंस के लिए स्टेडियम के अंदर आने के लिए एंट्री शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा अडवानी और कृति सेनन भी दिखाई देने वाली हैं वहीं गायक एपी ढिल्लन भी इस दौरान नजर आयेंगे।
मुकाबले में होगी कड़ी टक्कर
गौरतलब है कि सीजन के पहले मैच में कई बड़ी खिलाड़ी एक्शन मोड में दिखने वाली हैं। मुंबई इंडियंस की कमान भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही हैं। टीम में उनके साथ-साथ नटालिया सीवर, अमेलिया केर और हेली मैथ्यूज जैसी दिक्कज और बड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। गुजरात की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तान रही बेथ मूनी कर रही हैं। वर्ल्ड कप 2023 में गेंद और बल्ले से बेहतरीन कमाल करने वाली एश्ले गार्डनर भी इसी टीम का हिस्सा हैं। टीम की उपकप्तानी भारत की स्नेह राणा को सौंपी गई है। यही कारण है कि फैंस को पहले ही मैच में धूम-धड़ाका देखने को मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें:-
Ind vs Aus : इंदौर पिच को लेकर आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, क्या अब इंदौर में नहीं होगा मैच? जानिए