भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम है और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) को विश्व क्रिकेट जगत में एक अलग ही पहचान मिल चुकी है। भारतीय टीम की निगाहें अब वर्ल्ड कप 2023 के ऊपर रहने वाली है। जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कुछ दिनों पहले किया गया था और अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है।
इस खिलाड़ी को मिली बेवजह जगह

आपको बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आने वाली 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है और 27 सितंबर को इसका तीसरा तथा आखिरी मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कल 18 सितंबर 2023 को देर रात बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर किया। जहां बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर एक बार फिर से भरोसा जाता है। उनके सिलेक्शन के बाद फैंस भी बीसीसीआई के फैसले पर काफी हैरान हैं।
इसका कारण यही है कि सूर्यकुमार यादव तकरीबन पिछले डेढ़ साल से वनडे फॉर्मेट में सुपर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। हाल ही में हुए बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने मात्र 26 रन बनाए और टीम को मजधार में छोड़कर आउट हो गए। लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद भी रोहित शर्मा से खास दोस्ती होने के कारण उन्हें हर बार टीम इंडिया (Team India) में चुन लिया जाता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही सीरीज के शुरू के दो मैचों में रोहित शर्मा बाहर हैं और सूर्यकुमार यादव उस टीम का हिस्सा हैं।
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

गौरतलब है कि यदि सूर्यकुमार यादव की चर्चा चल रही है, तो उनके प्रदर्शन पर भी एक नजर डाल दी जाए। उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय में जो मुकाम हासिल किया है, वह शायद भारतीय क्रिकेट इतिहास में बहुत ही कम बल्लेबाजों को मिला है। वह इस समय आईसीसी T20 रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज हैं और 53 इंटरनेशनल T20 मैच में उन्होंने 1841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 3 शतक और 50 अर्धशतक भी हैं। वहीं यदि वनडे फॉर्मेट की बात करें तो 27 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने केवल 537 रन बनाएं हैं। यह प्रदर्शन वाकई में बहुत ज्यादा शर्मनाक हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें हर बार टीम इंडिया (Team India) में सेलेक्ट कर लिया जाता है।
इसे भी पढ़ें:-