World Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी हर चार साल में एकदिवसीय विश्व कप (World Cup) का आयोजन करवाता है। इसे क्रिकेट का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करे और ख़िताब जीते। मगर कई महीनों की तैयारी और अनेकों मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक ही टीम ख़िताब जीतने में सफल होती है।
कुछ खिलाड़ियों को अपने पूरे करियर में वर्ल्ड कप में भाग लेने का मौका नहीं मिलता। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो वर्ल्ड कप में इतना शानदार प्रदर्शन करते हैं, जिसे आगे आने वाले लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। आज हम आपको ऐसे ही टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट झटके हैं।
1. ग्लेन मैकग्रा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने अपना पहले वर्ल्ड कप 1996 में जबकि आखिरी वर्ल्ड कप 2007 में खेला। इस दौरान उन्होंने पीली जर्सी वाली टीम का 39 मैचों में प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 71 विकेट झटके। मैकग्रा ने वर्ल्ड कप में 325.5 ओवर गेंदबाजी की और महज 3.96 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। उनका स्ट्राइक रेट भी 27.53 का रहा, जो दर्शाता है वे अपने समय के कितने घातक तेज गेंदबाज हुआ करते थे।