World Cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे बाद त्योहार है। हर एक क्रिकेटर का सपना होता है वह अपने देश की टीम के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) खेले और टीम को जीताने मे अपना योगदान दे। आज हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे मे बताने जा रहे है,जिनके नाम वर्ल्ड कप मे एक पारी मे सबसे ज्यादा रन है। इन प्लेयर्स ने अपने विरोधी टीम के गेंदबाजों की पिटाई करने मे कोई कसर नही छोड़ी थी। इस लिस्ट मे पहले नंबर पर शामिल बल्लेबाज ने तो सारे रिकार्ड ही तोड़ दिए थे।
5.विव रिचर्ड्स

अपने समय के जाने-माने वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Viv Richards) जब भी माइयाँ पर बल्लेबाजी करने के लिए आते थे,तो विरोधी टीम के गेंदबाजों पर उनकी बेखौफ बल्लेबाजी का डर हमेशा छाया रहता था। ऐसी ही एक पारी उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) 1987 मे श्रीलंका के विरुद्ध खेली थी,उस मैच मे विव रिचर्ड्स ने 181 रन बनाए थे,जो आज भी विश्व कप मे खेली गई किसी बल्लेबाज द्वारा पाँचवीं सबसे बड़ी पारी है।
4. सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को दादा के नाम से भी जाना जता था और दादा की दादागिरी उनकी बल्लेबाजी मे भी साफ देखने को मिलती थी,ऐसी ही दादागिरी उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध क्रिकेट वर्ल्ड कप 1999 एक मैच मे भी की थी। उस मैच मे सौरव गांगुली ने 183 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जो आज भी किसी बल्लेबाज द्वारा वर्ल्ड कप (World Cup) मे खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है।
3. गैरी कर्स्टन

दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर गैरी कर्स्टन (Garry Kirsten) को उनके बेहतरीन खेल के लिए जाना जाता है,गैरी कर्स्टन ने भी 1996 के क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में कमाल की पारी खेली थी। संयुक्त अरब अमीरात के विरुद्ध खेलते हुए गैरी कर्स्टन ने 188 रनों की बड़ी पारी खेली थी। गैरी कर्स्टन की यह पारी क्रिकेट विश्व कप मे खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। आपको बता दे 2011 क्रिकेट विश्व कप मे भारतीय टीम ने इन्ही के कोचिंग मे वर्ल्ड कप को जीत था।
2. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के तूफ़ानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को उनकी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 मे जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले मे क्रिस गेल ने तूफ़ानी अंदाज मे बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बना दिए। वर्ल्ड कप मे खेली गई क्रिस गेल की यह पारी दूसरी सबसे बड़ी पारी है। क्रिस गेल द्वारा लगाया गया यह दोहरा शतक वर्ल्ड कप (World Cup) के मंच पर किसी भी बल्लेबाज का पहला दोहरा शतक है।
1. मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) को भी उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जता है। गुप्टिल ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े ईवेंट पर जिस तरह का कारनामा किया है ऐसा कारनामा अभी तक दूसरे किसी भी बल्लेबाज ने नही किया है। मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मे खेलते हुए 237 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गुप्टिल की यह पारी क्रिकेट वर्ल्ड कप मे खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
ये भी पढ़िये : “ये क्या जीतेंगे वर्ल्ड कप..” भारत को वेस्टइंडीज के हाथों 4 रनों से मिली शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लगाई फटकार