Odi Cricket: वनडे क्रिकेट में कई खिलाड़ियों के नाम कई तरह के तरह के शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन शानदार रिकॉर्ड्स की लिस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड शामिल है। तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया है।
1. एबी डिविलियर्स ( AB de Villiers ) – 31 बॉल
वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पहले स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 31 गेंदों में शतक जड़कर यह किर्तिमान स्थापित किया था। उस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान उन्होंने 44 गेंदों पर कुल 149 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 16 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया था।