Travis Head : ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पावर-हिटिंग का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दीं। उन्होंने 20 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत मैदान में तबाही मचा दी। उनकी इस विस्फोटक पारी से फैंस जहां बेहद खुश हुए, वहीं विपक्षी टीम के होश उड़ गए। हेड की पारी ने मैच को एकतरफ़ा बना दिया और वह नाबाद रहे। कुछ ही गेंदों में 154 रन की शतकीय पारी खेल उन्होंने सभी को आश्चर्य में डाल दिया।
Travis Head ने महज इतने गेंदों में जड़ दिए नाबाद 154 रन..
जब ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्ला चलता है तो विपक्षी गेंदबाज बचने की जगह खोजते हैं, और हेड के बल्ले का ऐसा ही तूफान 19 सितंबर 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले वनडे में चला था।
ट्रेविस हेड (Travis Head) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था। इस सलामी बल्लेबाज ने मात्र 129 गेंदों पर नाबाद 154 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 20 चौके, 5 छक्के लगाए।
Travis Head की इस पारी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को छह ओवर शेष रहते इंग्लैंड के 315 रनों के स्कोर से आगे बढ़ाया, बल्कि इंग्लैंड में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाए गए सर्वोच्च वनडे स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया।
उन्होंने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के साथ 148 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। साथ ही टीम को वनडे में अपनी जीत का सिलसिला 13 मैचों तक पहुँचाने में मदद की।
यह भी पढ़ें-पति ने पत्नी और प्रेमी को सड़क पर किया नंगा, फिर जूते-चप्पल पहना निकाला जुलूस, वीडियो हुआ वायरल
मज़बूत शुरुआत के बाद लड़खलड़ाई इंग्लैंड की पारी
इससे पहले, बेन डकेट के 95 रनों और विल जैक्स के 50 रनों की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 213/2 हो गया था, जिससे टीम एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी। हालाँकि, मध्यक्रम के लड़खड़ाने के कारण टीम 315 रनों पर ढेर हो गई।
लाबुशेन ने गेंद से खेल का रुख पलट दिया, डकेट को शतक से कुछ ही दूर आउट किया और फिर डेब्यू कर रहे कप्तान हैरी ब्रुक को भी पवेलियन भेज दिया। जैकब बेथेल ने 35 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड की आखिरी क्षणों में गिरे विकेट के कारण 350 रनों का सपना देख रही टीम 315 पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की एकतरफा जीत
ब्राइडन कार्स द्वारा हेड का कैच छूटने के बाद, इंग्लैंड के अनुभवहीन आक्रमण के पास हेड का कोई जवाब नहीं था। जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी बाउंड्रीज़ को रोकने में जूझते रहे। हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी ने लक्ष्य को आसान बना दिया।
प्रमुख खिलाड़ियों के न होने के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों के क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए केवल 44 ओवर में 315 का लक्ष्य आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और उन्हें पाँच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की।