Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट का दूसरा दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। जिसमें ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में 152 रन कूट डाले है। तो आइए जानते है हेड की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से….
टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने Travis Head
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने तूफानी शतक जड़ डाला है। ये हेड के टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ कुल तीसरा शतक है। उन्होंने अपनी पारी में कुल 13 चौके लगाते हुए शतक को अंजाम देने के अलावा टीम इंडिया को बैकफुट पर भेजने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के एटीट्यूड का BCCI को मिला इलाज, अब यह खूंखार खिलाड़ी करेगा हर मैच में रिप्लेस
गाबा में रहा खराब रिकॉर्ड
दरअसल, गाबा के मैदान पर ट्रेविस हेड (Travis Head) का पिछला रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा। वह अपनी पिछली तीन टेस्ट पारियों में गाबा में खाता तक नहीं खोल पाए थे। आपको बता दें, वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे। 2024 में हेड वेस्टइंडीज के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे। इससे पहले इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2022 में भी वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। अब 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 727 दिन पुराना ये रिकॉर्ड बदल दिया। मार्नस लबुशेन के विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए आए और शानदार प्रदर्शन कर दिखाया।
भारत के खिलाफ बनाए 1 हजार रन
ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इस शतकीय पारी के दौरान एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वो अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग थे। पोंटिंग ने टीम इंडिया के खिलाफ 51 टेस्ट पारियों में 8 सेंचुरी सहित 2,555 रन बनाए थे। जबकि हेड के नाम अभी भारत के खिलाफ 3 टेस्ट शतक हैं।