Truth-Behind-Virat-Kohli-Retirement-From-Tests

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। सोमवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कोहली ने भावुक अंदाज़ में अपने फैसले की जानकारी दी। हालांकि यह फैसला जितना शांतिपूर्ण दिखा, इसके पीछे कई गहरे संकेत छिपे हैं।

वक्त भी बेहद खास था-जब चयनकर्ताओं की अहम मीटिंग होने वाली थी और रोहित पहले ही रिटायर हो चुके थे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या ये सिर्फ एक व्यक्तिगत फैसला था

Virat Kohli ने चयन बैठक से पहले लिया फैसला, क्या थी वजह?

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह ऐलान ऐसे समय में किया, जब चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम पर चर्चा करने वाली थी। सूत्रों का मानना है कि कोहली नहीं चाहते थे कि चयन प्रक्रिया में उनका नाम शामिल हो, जब वह खुद संन्यास का मन बना चुके थे।

इसके अलावा यह फैसला चयनकर्ताओं को टीम में नए खिलाड़ियों को मौके देने का इशारा भी हो सकता है। अब जब रोहित और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं, तो जायसवाल, गिल, अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली की बदौलत बदली 3 खिलाड़ियों की किस्मत, सालों से थे रिटायरमेंट के इंतजार में……

फॉर्म में गिरावट भी बनी अहम कारण?

टेस्ट से संन्यास के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) की हालिया फॉर्म भी एक बड़ा कारण हो सकती है। 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने पांच टेस्ट में सिर्फ 190 रन बनाए, हालांकि इसमें एक शतक जरूर था।

विराट कोहली (Virat Kohli) का यह फैसला इंग्लैंड सीरीज से शुरू हो रहे नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र से ठीक पहले आया है। इससे संकेत मिलते हैं कि वह अब खुद को पूरी तरह वनडे क्रिकेट के लिए तैयार कर रहे हैं।

2023 में भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में थे। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली अब अपने करियर का सारा ध्यान 2027 वर्ल्ड कप जीतने पर लगाना चाहते हैं-एक सपना जो उनके दिल में अब भी अधूरा है।

संन्यास के पीछे की असली वजह अभी भी रहस्य

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भावनात्मक अंदाज़ में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और इसका कारण निजी संतोष बताया, लेकिन बीसीसीआई से जुड़ी चर्चाओं ने एक नया मोड़ जरूर जोड़ दिया है।

क्या यह सिर्फ समय की मांग थी या वाकई में चयन और नेतृत्व से जुड़ी निराशा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। पर इतना तय है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को जिस ऊंचाई तक पहुंचाया, उसकी मिसाल देना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें-भारत से गद्दारी करने वाले क्रिकेटर की कैंसर से हुई मौत, पाकिस्तान के लिए बनाए थे कई शानदार रिकॉर्ड

 

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...